चुनाव के दौरान हुए समरावता प्रकरण के बाद नरेश मीणा के खाटू आगमन पर रिंगस में भव्य अभिनंदन
चुनाव के दौरान हुए समरावता प्रकरण के बाद नरेश मीणा के खाटू आगमन पर रिंगस में भव्य अभिनंदन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
रींगस : रींगस के भैरुंजी स्टेंड स्थित नंद महल होटल में राजस्थान आदिवासी मीणा सेवा संघ के पदाधिकारीयो द्वारा नरेश मीणा का भव्य स्वागत किया गया। संगठन के सीकर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र मीणा ने बताया कि अभिनंदन समारोह में जिला संरक्षक शिवलाल मीणा, उपाध्यक्ष गिरधारी लाल मीणा, महामंत्री प्यारेलाल मीणा सिलोदीपुरा, तहसील अध्यक्ष नरेंद्र अलोदा, चंद्रशेखर मीणा सुजावास, मीन सेना प्रमुख सुरेश मीणा, चैतन्य कुमार मीणा अजीतगढ़, ज्ञान प्रकाश मीणा हरदास का बास, विनोद कुमार मीणा कोटडी, हनुमान सहाय नाडला दादिया रामपुरा, मखनलाल मीणा रिंगस, व अन्य सैकड़ो लोगों ने नरेश मीणा का भव्य स्वागत किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कुमार मीणा, प्यारेलाल मीणा ने अपने विचार व्यक्त किए। नरेश मीणा ने अपने उद्बोधन में कहा कि वह किसान का बेटा है किसान हित के लिए हमेशा लड़ाई लड़ता रहेगा।