ककराना में ग्रामीणों ने स्मार्ट मीटर का जताया विरोध
17 जुलाई को चंवरा चौफूल्या में बड़ी मिटिंग कर करेंगे आंदोलन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : जेपी महरानियां
चंवरा : क्षेत्र के ककराना गांव के गुलाबपुरा चौराहे पर स्मार्ट मीटर को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश जताया। मंगलवार को काॅमरेड नत्थू राम सैनी, सांवरमल खटाणा, सुल्तान सैनी, सुरेंद्र सैनी, मुकेश सैनी, महावीर खटाणा, पालाराम सैनी, शीशराम खटाणा, बाबूलाल सैनी, खूबाराम सैनी सहित कई लोगों ने गुलाबपुरा चौराहे पर स्मार्ट मीटर को लेकर विद्युत विभाग और राजस्थान सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया। नत्थू राम सैनी और सांवरमल खटाणा ने बताया कि स्मार्ट मीटर के विरोध में 17 जुलाई को चंवरा चौफूल्या में बड़ी मीटिंग कर आंदोलन किया जाएगा। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि विद्युत विभाग और राजस्थान सरकार स्मार्ट मीटर लगाकर गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों की कमर तोड़ने का काम कर रहे है। स्मार्ट मीटर में कई प्रकार की खामियां देखने को मिली है। स्मार्ट मीटर इलेक्ट्रॉनिक मीटर से तेज रफ्तार से चलकर ज्यादा यूनिट निकालता है जो विद्युत उपभोक्ताओं के हितों पर कुठाराघात है। गहलोत सरकार ने 100 यूनिट बिजली फ्री की थी जिसे भाजपा सरकार स्मार्ट मीटर लगाकर निरस्त करना चाहती है। स्मार्ट मीटर से जनता को नुकसान के बजाय कोई फायदा नहीं होने वाला है। जब पुराने इलेक्ट्रॉनिक मीटर सही चल रहे हैं तो विद्युत विभाग को स्मार्ट मीटर लगाने की क्या जरूरत है। हम किसी भी सूरत में स्मार्ट मीटर नहीं लगाने देंगे।