सूरजगढ़ में सब्जी विक्रेता ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, चार बेटियों के सर से उठ गया पिता का साया
सूरजगढ़ में सब्जी विक्रेता ने ट्रेन के सामने कूदकर की आत्महत्या, चार बेटियों के सर से उठ गया पिता का साया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : निरंजन सैन
सूरजगढ़ : राजस्थान के झुंझुनूं जिले के सूरजगढ़ कस्बे में सोमवार सुबह एक दर्दनाक घटना सामने आई, जहां एक व्यक्ति ने चलती ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान वार्ड संख्या 8 निवासी बाबुलाल पुत्र बालुराम खटीक के रूप में हुई है। बाबुलाल सब्जी बेचकर अपने परिवार का गुजारा करता था और चार बेटियों का पिता था।
घटना सूरजगढ़ रेलवे स्टेशन से लगभग एक किलोमीटर पहले की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि बाबुलाल पटरी के पास कुछ देर तक बैठा रहा और जैसे ही भटिंडा से जयपुर की ओर जा रही ट्रेन नजदीक पहुंची, उसने अचानक पटरी पर छलांग लगा दी। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और जीवन ज्योति रक्षा समिति के सदस्य मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।
घटना के बाद पूरे इलाके में शोक का माहौल है। पुलिस का कहना है कि आत्महत्या के पीछे वास्तविक वजह का पता लगाया जा रहा है। लेकिन सभी पहलुओं की बारीकी से जांच की जा रही है।