[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

यमुना जल समझौते को लेकर 561वें दिन भी धरना:16 जुलाई को उपराष्ट्रपति के गांव किठाना में प्रदर्शन की तैयारी, किसान सभा ने बांटे पर्चे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

यमुना जल समझौते को लेकर 561वें दिन भी धरना:16 जुलाई को उपराष्ट्रपति के गांव किठाना में प्रदर्शन की तैयारी, किसान सभा ने बांटे पर्चे

यमुना जल समझौते को लेकर 561वें दिन भी धरना:16 जुलाई को उपराष्ट्रपति के गांव किठाना में प्रदर्शन की तैयारी, किसान सभा ने बांटे पर्चे

चिड़ावा : चिड़ावा के खेतड़ी रोड स्थित लाल चौक पर किसान सभा का धरना जारी है। यमुना जल समझौता लागू करवाने की मांग को लेकर यह धरना 561वें दिन भी चलता रहा। डॉ. महावीर प्रसाद यादव ने आज धरने की अध्यक्षता की। ताराचंद तानाण क्रमिक अनशन पर बैठे। किसान सभा ने 16 जुलाई को किठाना गांव में होने वाले धरना प्रदर्शन के लिए लोगों से समर्थन मांगा। इसके लिए पर्चे भी वितरित किए गए। धरने में सुनिता साईपवार, राजवीर चाहर, अनिल कुमार नेहरा, प्रधान सिंह चाहर, राजेन्द्र सिंह चाहर और बजरंग लाल बराला मौजूद रहे। इसके अलावा रणधीर सिंह ओला, प्रेम सिंह नेहरा, महेश कुमार किढवाना, सीता राम मोही भारू, देव वीर बनगोठड़ी, ओमप्रकाश मेहरड़ा, सुरेन्द्र जांगिड़, प्रभु राम सैनी और मन्दरुप मेघवाल भी धरने में शामिल हुए।

Related Articles