[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

पौधों की देखभाल के लिए जुटा तीन लाख रुपए:ग्रामीणों ने श्मशान घाट में लगाए चार सौ से अधिक पौधे, डालमिया संस्थान लगाएगा ड्रीप सिंचाई सिस्टम


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

पौधों की देखभाल के लिए जुटा तीन लाख रुपए:ग्रामीणों ने श्मशान घाट में लगाए चार सौ से अधिक पौधे, डालमिया संस्थान लगाएगा ड्रीप सिंचाई सिस्टम

पौधों की देखभाल के लिए जुटा तीन लाख रुपए:ग्रामीणों ने श्मशान घाट में लगाए चार सौ से अधिक पौधे, डालमिया संस्थान लगाएगा ड्रीप सिंचाई सिस्टम

चिड़ावा : राजस्थान के चिड़ावा में डालमिया सेवा संस्थान का हरियाली रथ आज नारी गांव पहुंचा। रामकृष्ण जयदयाल डालमिया सेवा संस्थान और ग्राम विकास समिति नारी ने संयुक्त रूप से जाट समाज मुक्तिधाम में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया। संस्थान ने मुक्तिधाम में 425 पौधों की व्यवस्था की। पौधों की सुरक्षा के लिए ग्रामीणों ने स्वयं पहल की। उन्होंने कुछ ही मिनटों में 3 लाख रुपए एकत्र किए। इस राशि से तारबंदी, पोल और दरवाजे की व्यवस्था की जाएगी।

संस्थान पौधों की बेहतर देखभाल के लिए ड्रिप सिंचाई सिस्टम लगाएगा। इससे कम पानी में पौधों की अच्छी वृद्धि होगी। संस्थान के परियोजना प्रबंधक भूपेन्द्र पालीवाल ने ग्रामीणों से अधिक से अधिक पौधे लगाने का आह्वान किया। कार्यक्रम में संस्थान के क्षेत्रीय पर्यवेक्षक मानसिंह, रथ चालक सतवीर, कप्तान धर्मवीर समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। भगवानाराम, उम्मेदसिंह, सज्जन कुमार, हजारीलाल ठेकेदार, रिटायर्ड सुबेदार गुलजारीलाल और अन्य ग्रामीण भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

Related Articles