[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दो शहीद जवानों की प्रतिमाओं का किया अनावरण:सिंघाना के शहीदों ने डोडा में दी थी कुर्बानी, परिजनों को किया सम्मानित


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसिंघाना

दो शहीद जवानों की प्रतिमाओं का किया अनावरण:सिंघाना के शहीदों ने डोडा में दी थी कुर्बानी, परिजनों को किया सम्मानित

दो शहीद जवानों की प्रतिमाओं का किया अनावरण:सिंघाना के शहीदों ने डोडा में दी थी कुर्बानी, परिजनों को किया सम्मानित

सिंघाना : झुंझुनू जिले के सिंघाना पंचायत समिति में मंगलवार को दो शहीद जवानों की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया। भैसावता कलां में शहीद अजय सिंह नरूका और डूमोली खुर्द में शहीद बिजेंद्र सिंह की प्रतिमाएं स्थापित की गईं। भैसावता कलां में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ मुख्य अतिथि थे। रामदास महाराज ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। डूमोली खुर्द में गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम मुख्य अतिथि रहे। खेतड़ी विधायक इंजी धर्मपाल गुर्जर ने अध्यक्षता की। दोनों स्थानों पर अतिथियों ने पूजा-अर्चना के बाद प्रतिमाओं का अनावरण किया।

पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र सिंह राठौड़ ने कहा कि पहलगाम हमले के बाद भारतीय सेना ने आपरेशन सिंदूर में अपना शौर्य दिखाया। भारतीय सेना विश्व की चौथी सबसे बड़ी सेना है। वह दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने में सक्षम है।

सिंघाना पंचायत समिति में मंगलवार को दो शहीद जवानों की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया।
सिंघाना पंचायत समिति में मंगलवार को दो शहीद जवानों की प्रतिमाओं का अनावरण किया गया।

गृह राज्य मंत्री जवाहर सिंह बेडम ने कहा कि झुंझुनूं जिला देश को सबसे अधिक सैनिक देने का गौरव रखता है। यहां की मिट्टी में जोश और साहस कूट-कूट कर भरा है। यहां के युवाओं को बचपन से ही सेना में जाने के लिए तैयार किया जाता है। शहीद अजय सिंह नरूका और बिजेंद्र सिंह दौराता 2018 में सिक्स राजपूत रेजिमेंट में भर्ती हुए थे। 15 जुलाई 2024 को जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में आतंकियों से मुठभेड़ के दौरान दोनों वीर सपूत शहीद हो गए। इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने शहीदों के माता-पिता, वीरांगना का शाल ओढ़ाकर सम्मान किया।

ये रहे मौजूद

इस मौके पर रतन सिंह तंवर, शेर सिंह निर्वाण, कविता सामोता, मोहनलाल गुप्ता, विजेंद्र भास्कर, शायर चौधरी, दिनेश सहारण, गिरवर सिंह, नितिराज सिंह, योगेन्द्र सिंह, सुभाष सिंह नरूका, वर्षा सोमरा, विजेंद्र राठौड़, उमाकांत सुरोलिया, एडवोकेट शिवराज सिंह राठौड़, पूर्व सरपंच कृष्ण यादव, कैप्टन कृष्ण सिंह, ओमप्रकाश, रामनारायण, प्रमोद पिलानी, जगदीश स्वामी सहित अनेक लोग मौजूद थे।

Related Articles