पीड़ित गौवंश की सेवा मानव जीवन का सर्वोतम कार्य – गजराज
पीड़ित गौवंश की सेवा मानव जीवन का सर्वोतम कार्य - गजराज

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : अशोक राईका
सिंघाना : महराणा माता मंदिर प्रांगण में संचालित जय माता दी गौउपचार शाला का वार्षिक उत्सव समारोह पूर्वक मनाया गया। सेवा को समर्पित एक वर्ष के उपलक्ष्य में कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीकृष्ण भगवान की मूर्ति का अनावरण से किया गया । कार्यक्रम संयोजक प्रवीण योगी ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता सतीश गजराज तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय परमार ने की । कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गजराज ने कहा कि गौ सेवा से बढ़कर सनातन में कोई दूसरा कार्य नहीं है । हमारे क्षेत्र के युवा इस कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं, जय माता दी गौ उपचारशाला इसका सबसे अच्छा उदाहरण है । एक वर्ष में उपचारशाला द्वारा 300 से ज़्यादा पीड़ित गौवंश का उपचार किया जाना एक मिसाल है । हमारे युवाओं को गौ सेवा में बढ़ चढ़ कर भाग लेना चाहिए । कार्यक्रम में सतीश गजराज ने सभी उपस्थित लोगों को शपथ दिलायी कि सुबह उठते ही सर्वप्रथम धरती माता को प्रणाम करना तथा अपने माता पिता के चरण स्पर्श कर दिन की शुरुआत करें । विशिष्ट अतिथि के रूप में सुधीर चौधरी, तनूज सतनाली, विक्की दुदवा, रणजीत नायक, दीपक नेहरा व सरजीत डांगी मौजूद रहे ।
इनका रहा सहयोग
कार्यक्रम में दीपक नेहरा सांवलोद ने एक लाख रूपये नगद, पृथ्वी झाझड़ीया महराणा ने 51 हजार नगद, सुनील झाझड़ीया सरपंच प्रतिनिधि महराणा, मोनू कुहाड़वास, सुधीर चौधरी ने 21-21 हजार नगद राशि का सहयोग किया।जयप्रकाश शर्मा ने श्रीकृष्ण भगवान की मूर्ति भेंट की । इस अवसर पर झुंझुनूं ज़िले में गौ सेवा को समर्पित गौ सेवकों का सम्मान किया गया। डाँ नवीन पुहानीयां, डाँ प्रदीप बुहाना, डाँ साकेन्द्र श्यामपुरा का उत्कृष्ट सेवाओं के लिए सम्मान किया गया। राष्ट्रीय कवि हरीश हिन्दुस्तानी ने अपनी कविताओं से समा बाँधा ।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम संयोजक प्रवीण योगी ने एक वर्ष का लेखा जोखा प्रस्तुत किया तथा धन्यवाद ज्ञापित किया । इस अवसर पर सावंलोद सरपंच मनोज गजराज, कैलाश सिगड़, सतीश पहलवान , हजारीलाल योगी, सुनील झाझड़ीया, अमित योगी, नगेश लोदीपुरा, रितिक मानौता, सुनील मुरादपुर, बादशाह खेतड़ी, राहुल दादरी, सुभाष बुहाना, कालू सांवलोद, सुनील गहली, राधेश्याम योगी, राकेश सेही, अजय सोमरा, अटल घरडाना, दिनेश झाझड़ीया, रवि मीणा, कर्मवीर ढिल्लन, अन्नू व अर्जुन श्यामपुरा सहित गौसेवक व आम जन उपस्थित रहे । ब्रह्म प्रकाश शास्त्री ने मंच का संचालन किया ।