[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

झुंझुनूं : अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन हुआ संपन्न


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंराजस्थानराज्य

झुंझुनूं : अग्रवाल वैवाहिक परिचय सम्मेलन हुआ संपन्न

सम्मेलन में आज 76 बायोडाटा आये जिनमें 24 युवतियों के एवं 52 युवकों के बायोडाटाओ को रजिस्टर्ड कर बायोडाटा का आदान प्रदान किया गया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नीलेश मुदगल

झुंझुनूं : हर माह के प्रथम रविवार को होने वाला अग्रवाल वैवाहिक युवक युवती परिचय सम्मेलन अग्रसेन भवन झुंझुनूं मैं संपन्न हुआ। सम्मेलन में आज 76 बायोडाटा आये जिनमें 24 युवतियों के एवं 52 युवकों के बायोडाटा आये संयोजक श्यामसुंदर जालान ने बताया कि बायोडाटाओ को रजिस्टर्ड कर बायोडाटा का आदान प्रदान किया गया। सम्मेलन में श्याम सुंदर जालान, अशोक कुमार तुलसियान, पवन कुमार खेतान, महेश अग्रवाल, सुमित अग्रवाल, कैलाश चंद्र व काफी संख्या में गणमान्य जन उपस्थित रहे।

Related Articles