नीमकाथाना को नगरपालिका बनाने का विरोध:एनएसयूआई ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी
नीमकाथाना को नगरपालिका बनाने का विरोध:एनएसयूआई ने एडीएम को सौंपा ज्ञापन, आंदोलन की दी चेतावनी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
नीमकाथाना : नीमकाथाना में एनएसयूआई ने नगर परिषद को नगर पालिका में बदलने के सरकारी फैसले का विरोध किया है। कार्यकर्ताओं ने एडीएम भगीरथ शाख को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा। एनएसयूआई नेता अरविंद चौधरी और चेतन कुड़ी ने बताया-सरकार ने नीमकाथाना नगर परिषद को ‘सी’ श्रेणी की नगर पालिका में बदलने का आदेश जारी किया है। प्रदर्शनकारियों का मानना है कि यह फैसला शहरी प्रशासन को कमजोर करेगा। यह स्थानीय स्वायत्तता के अधिकार का उल्लंघन भी है।
एनएसयूआई ने मांग की है कि सीकर संभाग और नीमकाथाना को पूर्व की स्थिति में वापस लाया जाए। उनका कहना है कि जिला समाप्त होने के आधार पर नगर परिषद हटाने का सरकारी तर्क उचित नहीं है। प्रदर्शनकारियों ने कई उदाहरण दिए। ब्यावर में 1842 से बिना जिला मुख्यालय के नगर परिषद चल रही है। कोटपूतली को 23 फरवरी 2022 को नगर परिषद का दर्जा मिला। किशनगढ़ में भी बिना जिले के नगर परिषद कार्यरत है। पिछली सरकार ने भौगोलिक और प्रशासनिक जरूरतों के आधार पर नए संभाग और जिले बनाए थे। मौजूदा सरकार ने बिना पारदर्शी प्रक्रिया के इन्हें समाप्त कर दिया। इस निर्णय के खिलाफ कई स्थानों पर आंदोलन और धरने-प्रदर्शन हुए। लेकिन सरकार ने इन विरोध प्रदर्शनों पर ध्यान नहीं दिया।