स्मार्ट मीटर का विरोध, कांग्रेस में आक्रोश:फतेहपुर में 16 जुलाई को रैली, उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे
स्मार्ट मीटर का विरोध, कांग्रेस में आक्रोश:फतेहपुर में 16 जुलाई को रैली, उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपेंगे
फतेहपुर : फतेहपुर में बिजली विभाग द्वारा लगाए जा रहे स्मार्ट मीटरों के खिलाफ कांग्रेस रैली निकालेगी। विधायक हाकम अली खान के नेतृत्व में शहर और देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी यह विरोध प्रदर्शन करेगी। कांग्रेस नगर मंडल अध्यक्ष छोटेलाल माहीच के अनुसार, रैली 16 जुलाई को सुबह 10 बजे छतरिया बस स्टैंड स्थित मुख्य ब्लॉक कांग्रेस कार्यालय से शुरू होगी। रैली उपखंड कार्यालय तक जाएगी। सुबह 11 बजे उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया जाएगा। कांग्रेस का आरोप है कि स्मार्ट मीटर में सामान्य मीटर की तुलना में अधिक यूनिट दर्ज हो रहे हैं। इससे उपभोक्ताओं को ज्यादा बिजली बिल का भुगतान करना पड़ रहा है। पार्टी ने राज्य सरकार से स्मार्ट मीटर न लगवाने की मांग की है।
इस विरोध प्रदर्शन में नगर परिषद सभापति और उप सभापति शामिल होंगे। पंचायत समिति प्रधान, उप प्रधान, मंडल अध्यक्ष और पीसीसी सदस्य भी रैली में भाग लेंगे। शहर व देहात ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी, विभिन्न प्रकोष्ठों के पदाधिकारी, वार्ड अध्यक्ष और पार्षद मौजूद रहेंगे। जिला परिषद के वर्तमान व पूर्व सदस्य, ब्लॉक मेंबर और सरपंच भी रैली में शामिल होंगे।