श्रीमाधोपुर में किराना व्यापारी की संदिग्ध मौत:दुकानों के पीछे मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
श्रीमाधोपुर में किराना व्यापारी की संदिग्ध मौत:दुकानों के पीछे मिला शव, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत
श्रीमाधोपुर : श्रीमाधोपुर के नांगल गांव में मंगलवार सुबह एक किराना व्यापारी का शव दुकानों के पीछे मिला। मृतक की पहचान झाबरमल सामोता के रूप में हुई है। झाबरमल सोमवार को दुकान जाने की बात कहकर घर से निकला था। उसने न तो दुकान खोली और न ही रात को घर लौटा। परिजनों ने फोन किया तो उसने नहीं उठाया। रात में एक बार बात हुई तो उसने घर आने की बात कही, लेकिन वह घर नहीं पहुंचा।
मंगलवार सुबह ग्रामीणों ने दुकानों के पीछे झाबरमल का शव देखा और परिजनों को सूचना दी। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची। शव को सीएचसी ले जाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया। घटना से आक्रोशित ग्रामीण सीएचसी में एकत्र हो गए। थानाधिकारी विजय सिंह ने बताया कि मृतक के बड़े भाई ताराचंद सामोता ने हत्या की आशंका जताई है। उनका कहना है कि उनके भाई की हत्या कर शव को फेंक दिया गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।