[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

जीप चालक ने महिला को थप्पड़ मारे, गाल सूजा:छोटे बच्चे के किराए के लिए पीटा; खाटूश्यामजी के दर्शन कर रींगस रेलवे स्टेशन के लिए बैठे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
खाटूश्यामजीटॉप न्यूज़ब्रेकिंग न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

जीप चालक ने महिला को थप्पड़ मारे, गाल सूजा:छोटे बच्चे के किराए के लिए पीटा; खाटूश्यामजी के दर्शन कर रींगस रेलवे स्टेशन के लिए बैठे थे

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सवारी जीप चालक को गिरफ्तार किया

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : नैना शेखावत

खाटूश्यामजी : सीकर के खाटूश्यामजी में दर्शन कर रींगस रेलवे स्टेशन लौट रही महिलाओं के साथ टेम्पो ड्राइवर ने मारपीट कर दी। महिलाओं का आरोप है कि छोटे बच्चे के किराए के लिए टेम्पो ड्राइवर ने थप्पड़ मारे, जिससे एक महिला का गाल सूज गया। टेम्पो ड्राइवर किराया लेकर भाग गया। घटना सुबह करीब 10 बजे की है।

दर्शन कर ट्रेन में बैठने के लिए आए थे रींगस

महिला सीमा और शबाना ने बताया- वो अपने बच्चों के साथ चित्तौड़गढ़ से खाटूश्यामजी दर्शन करने आई थी। वापस चित्तौड़गढ़ जाने के लिए रींगस रेलवे स्टेशन से ट्रेन पकड़नी थी। इसके लिए खाटूश्यामजी से एक टेम्पो में बैठ गए। रींगस पहुंचने पर जब पैसे देने लगे तो टेम्पो ड्राइवर ने छोटे बच्चे का भी किराया मांगा।

ड्राइवर के थप्पड़ मारने से महिला शबाना का गाल सूज गया।
ड्राइवर के थप्पड़ मारने से महिला शबाना का गाल सूज गया।

ड्राइवर ने थप्पड़ मारा, गाल सूजा

महिला ने बताया- हमने कहा कि छोटे बच्चे का क्या किराया लोगे। इस बात पर तैश में आकर टेम्पो ड्राइवर ने शबाना के गाल पर थप्पड़ मार दिया और किराया लेकर वहां से भाग गया। घटना में महिला शबाना का गाल सूज गया। महिलाओं ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिलाओं को कार्रवाई का आश्वासन दिया। महिलाओं ने पुलिस से कहा कि आज उनके साथ ऐसा हुआ है, कल किसी और के साथ हो सकता है। पुलिस अब ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।

जीप चालक को गिरफ्तार किया

रींगस थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया- महिलाओं के साथ मारपीट और थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिलाओं से घटना की जानकारी ली। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सवारी जीप चालक असलम खान निवासी अखेपुरा जिला डीडवाना कुचामन को गिरफ्तार किया और वाहन को 38 पुलिस एक्ट में जब्त किया। थानाधिकारी सुरेश कुमार ने बताया कि श्याम श्रद्धालु से मारपीट के मामले को गंभीरता से लेकर सवारी जीप चालक को गिरफ्तार किया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही जीप चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया था। पुलिस ने जीप को डिटेन कर उसके चालक को गिरफ्तार किया।

Related Articles