सीकर मास्टर प्लान 2041 से किसानों को आपत्ति:बोले- कृषि भूमि अधिग्रहण से जीवन यापन पर संकट, नगर परिषद में किया विरोध-प्रदर्शन
सीकर मास्टर प्लान 2041 से किसानों को आपत्ति:बोले- कृषि भूमि अधिग्रहण से जीवन यापन पर संकट, नगर परिषद में किया विरोध-प्रदर्शन

सीकर : सीकर के प्रस्तावित मास्टर प्लान 2041 के विरोध में गांव नाथावतपुरा के अनेक ग्रामीणों ने नगर परिषद, सीकर में विरोध-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने नगर परिषद में नारेबाजी करते हुए मास्टर प्लान रद्द करने की मांग को लेकर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने बताया- मास्टर प्लान में कृषि भूमि को विभिन्न सुविधा क्षेत्रों PSPU, सार्वजनिक उपयोग, ग्रीन जोन, सड़क मार्गाधिकार, हाईवे कॉरिडोर, खेल मैदान, उद्यान, पर्यावरण संरक्षण, वर्षा जल संरक्षण और ट्रांसपोर्ट नगर के लिए अधिग्रहण करने का प्रस्ताव है। उनकी आजीविका पूरी तरह से कृषि पर निर्भर है। मास्टर प्लान के तहत जमीन अधिग्रहण होने से उनके परिवार के भरण-पोषण पर गंभीर संकट आ जाएगा।

ग्रामीणों ने बताया- कई खातेदारों के पास आय का कोई दूसरा साधन नहीं है और यह कदम उनकी आने वाली पीढ़ियों के भविष्य को भी प्रभावित करेगा। ग्रामीणों ने आयुक्त से मास्टर प्लान में संशोधन की मांग की है। उन्होंने कहा- ऐसी वैकल्पिक जमीन का चयन किया जाए, जिससे खातेदारों और काश्तकारों को नुकसान न हो। उनकी जमीन छोड़कर अन्य क्षेत्रों को सुविधा क्षेत्र के लिए चुना जाए ताकि उनके हितों की रक्षा हो सके।