[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

खेतड़ी के ढाणी बाढ़ान में शिव महापुराण कथा शुरू:सती दादी मंदिर से माता रानी मंदिर तक निकली कलश यात्रा


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसीकर

खेतड़ी के ढाणी बाढ़ान में शिव महापुराण कथा शुरू:सती दादी मंदिर से माता रानी मंदिर तक निकली कलश यात्रा

खेतड़ी के ढाणी बाढ़ान में शिव महापुराण कथा शुरू:सती दादी मंदिर से माता रानी मंदिर तक निकली कलश यात्रा

खेतड़ी : खेतड़ी क्षेत्र के ढाणी बाढ़ान गांव में मंगलवार को आठ दिवसीय शिव महापुराण कथा का आयोजन शुरू हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत में महिलाओं ने सती दादी मंदिर से माता रानी मंदिर तक कलश यात्रा निकाली। यात्रा में महिलाएं डीजे की धुनों पर नृत्य करती हुई चलीं। आचार्य पंडित दाऊजी महाराज ने विधिवत कलश पूजन किया। उन्होंने बताया कि सावन के महीने में शिव महापुराण कथा सुनना विशेष फलदायी होता है। कथा में भगवान शिव की महिमा, उनके विभिन्न रूप, अवतार, ज्योतिर्लिंग और भक्तों का वर्णन होता है।

मुख्य यजमान बनवारी सिंह शेखावत और श्योपाल कंवर ने शिव महापुराण का पूजन करवाया। आचार्य दाऊजी महाराज ने कहा कि धार्मिक अनुष्ठान से जीवन आनंदमय रहता है। भगवान की भक्ति से भक्तों पर उनकी कृपा बनी रहती है। उन्होंने जीव-जंतुओं की सेवा के लिए भी प्रेरित किया। गांव के विभिन्न मार्गों से निकली कलश यात्रा का जगह-जगह स्वागत हुआ। कार्यक्रम में लोकेश शर्मा, कुलदीप सिंह, दशरथ सिंह, मनीष सिंह, विद्या कंवर, खुशबू, चंद्रकला, सुमन कंवर, पूजा कंवर, मंजू कंवर, कविता, पूनम, मिथिलेश कंवर, मीना कंवर, नेहा, कुसुम कंवर सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे।

Related Articles