रतनगढ़ में खदान में डूबने से दो की मौत:युवक और नाबालिग एक दिन पहले घर से थे लापता, परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट
रतनगढ़ में खदान में डूबने से दो की मौत:युवक और नाबालिग एक दिन पहले घर से थे लापता, परिजनों ने दर्ज कराई थी गुमशुदगी की रिपोर्ट

चूरू : चूरू के रतनगढ़ थाना क्षेत्र में पड़िहारा हवाई पट्टी के पास बारिश के पानी से भरी खदान में सोमवार शाम दो जनों के शव मिले। मृतकों में एक युवक और नाबालिग है। दोनों रविवार से घर से गायब थे। इस संबंध में परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी।
रतनगढ़ थाने के एएसआई सुरेश कुमार ने बताया कि सोमवार शाम सूचना मिली कि पड़िहारा हवाई पट्टी के पास खदान में दो शव तैर रहे हैं। पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। दोनों शवों को बाहर निकालकर जालान अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया गया। पड़िहारा निवासी प्रकाश ने बताया कि मृतक आकाश (18) उसका भांजा था। वहीं, नाबालिग राहुल वाल्मीकि (12) उनके गांव का ही रहने वाला था। मंगलवार को दोनों के शवों का पोस्टमॉर्टम किया जाएगा।
दोनों रविवार को बिना किसी को बताए घर से निकल गए थे। देर शाम तक वापस नहीं लौटने पर परिजनों ने सोमवार को रतनगढ़ थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी।