ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत:ट्रेलर ड्राइवर फरार, पाटन के हसामपुर बस स्टैंड पर हुआ हादसा
ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत:ट्रेलर ड्राइवर फरार, पाटन के हसामपुर बस स्टैंड पर हुआ हादसा

पाटन : पाटन में ट्रेलर और बाइक की टक्कर हो गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा क्षेत्र के हसामपुर गांव में मुख्य बस स्टैंड पर सोमवार शाम को हुआ।

प्रत्यक्षदर्शी सुंदर वर्मा ने बताया कि सोमवार शाम को ट्रेलर कोटपूतली की तरफ जा रहा था। इसी दौरान हरियाणा नंबर की बुलेट बाइक पाटन की ओर आ रही थी। हसामपुर के मुख्य बस स्टैंड पर ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, हादसे के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया।

हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचित किया। पाटन थाना अधिकारी विक्रम सिंह ने बताया कि हसामपुर में हादसे की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पाटन अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है। मृतक की शिनाख्त संदीप उर्फ छोटेलाल पुत्र कृष्ण कुमार यादव निवासी कंवाली थाना खोल रेवाड़ी हरियाणा के रूप में हुई है।