सरदारशहर में नेत्र जांच शिविर में 325 मरीजों की जांच:100 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित, जयपुर भेजे गए
सरदारशहर में नेत्र जांच शिविर में 325 मरीजों की जांच:100 मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित, जयपुर भेजे गए

सरदारशहर : सरदारशहर में निशुल्क मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 325 मरीजों की जांच हुई। जांच के बाद 100 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। सभी चयनित मरीजों को विशेष बस से जयपुर भेजा गया है। लायंस क्लब डायमंड और अंधता निवारण समिति जयपुर के संयुक्त तत्वावधान में शिविर का आयोजन किया गया। ये शिविर स्वर्गीय शारदा देवी और स्वर्गीय हरिप्रसाद जैसनसरिया की स्मृति में आयोजित किया गया।
अर्जुन क्लब, राजकीय चिकित्सालय में आयोजित इस शिविर में शंकरा आई हॉस्पिटल जयपुर से आईं नेत्र विशेषज्ञ डॉ. सृष्टि आर्या और डॉ. दीपशिखा ने 325 मरीजों की जांच की। जांच के बाद 100 मरीजों को मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए चयनित किया गया। सभी चयनित मरीजों को विशेष बस से जयपुर भेजा गया है। शिविर में जून माह के पिछले कैंप में ऑपरेशन कराने वाले 80 मरीजों को चश्मे वितरित किए गए। इस अवसर पर प्रदीप कुमार और सुभाष जैसनसरिया ने अर्जुन क्लब शहरी चिकित्सालय को दो कूलर भी भेंट किए। शिविर का स्थानीय सौजन्य अग्रवाल मोटर्स तुलसी चौक के प्रदीप कुमार और सुभाष जैसनसरिया ने दिया। कार्यक्रम की सफलता में लायंस क्लब के अध्यक्ष किशोर भारद्वाज, सचिव सुशील भोजक सहित अन्य सदस्यों का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
शिविर को सफल बनाने में लायंस क्लब अध्यक्ष लायन किशोर भारद्वाज, सचिव लायन सुशील भोजक, लायन MJF अनिल गोयल, आसकरण सोनी, हंसराज सोनी, आसाराम पांडर, भंवरलाल सारण, चेतन गौड, तेजपाल चौधरी, राजेश बुच्चा, मुबारक तुगलक, पूनमचंद भाटी, घनश्याम बोचीवाल, महेंद्र निर्वाण, देवचंद सोनी, सुभाष जांगिड़, कैलाश भाटी, सागर झेंडू, फूसदास स्वामी, सुमन कंवर, गंगाराम सुथार, प्रकाश बुच्चा, राजेश बुच्चा व राजकुमार पांडिया ने सराहनीय योगदान दिया।