[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

कारगिल शहीद की स्मृति में ब्लड डोनेशन कैंप:51 यूनिट ब्लड हुआ डोनेट, डॉ. पुकार बोले- रक्तदान जरूरतमंद के लिए संजीवनी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

कारगिल शहीद की स्मृति में ब्लड डोनेशन कैंप:51 यूनिट ब्लड हुआ डोनेट, डॉ. पुकार बोले- रक्तदान जरूरतमंद के लिए संजीवनी

कारगिल शहीद की स्मृति में ब्लड डोनेशन कैंप:51 यूनिट ब्लड हुआ डोनेट, डॉ. पुकार बोले- रक्तदान जरूरतमंद के लिए संजीवनी

चूरू : चूरू में कारगिल शहीद सूबेदार हरफूल सिंह की स्मृति में रविवार को भारत विकास परिषद ने डीबी अस्पताल ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। शहीद के पुत्र प्रवीण कुल्हरी के सौजन्य से आयोजित शिविर में 51 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. एमएम पुकार ने कहा कि रक्तदान जरूरतमंद के लिए संजीवनी का काम करता है। उन्होंने बताया कि एक स्वस्थ व्यक्ति हर तीन माह में रक्तदान कर सकता है।

परिषद की ओर से प्रत्येक रक्तदाता को प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र दिया गया।
परिषद की ओर से प्रत्येक रक्तदाता को प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र दिया गया।

शिविर प्रभारी कैलाशचंद्र प्रजापत ने बताया कि इस बार पहली बार रक्तदान करने वाले युवाओं की संख्या अधिक रही। परिषद की ओर से प्रत्येक रक्तदाता को प्रतीक चिह्न और प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम में परिषद अध्यक्ष उमेशचंद चौहान, प्रांतीय प्रतिनिधि निरंजन चोटिया और शाखा संयोजक पुनीत लाटा समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। डीबी अस्पताल के ब्लड बैंक की टीम में डॉ. आशीष कुलहरि, जयपाल, जीतू कुमारी, अनीशा और महमूद ने रक्तदान कार्य का संचालन किया।

Related Articles