स्मार्ट मीटर के विरोध में माकपा का फतेहपुर में प्रदर्शन:सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल, 17 जुलाई को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का घेराव की चेतावनी
स्मार्ट मीटर के विरोध में माकपा का फतेहपुर में प्रदर्शन:सरकार की नीतियों पर उठाए सवाल, 17 जुलाई को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का घेराव की चेतावनी

फतेहपुर : फतेहपुर में रविवार को माकपा की कश्मीर मीटिंग आयोजित की गई। माकपा के राज्य सचिव किशन पारीक ने पार्टी के राष्ट्रीय सम्मेलन की रिपोर्ट प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार की नीतियों से देश में अमीर-गरीब के बीच असमानता बढ़ी है। साथ ही महंगाई, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार भी बढ़ा है। पूर्व विधायक पेमाराम ने स्मार्ट मीटर को लेकर विरोध जताया। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर के खिलाफ जनता के साथ मिलकर संघर्ष किया जाएगा। बैठक में पार्टी नेता रामप्रसाद जांगिड़ पर हुए हमले की निंदा की गई। हमलावर की गिरफ्तारी की मांग को लेकर 17 जुलाई को पुलिस उपाधीक्षक कार्यालय का घेराव करने का निर्णय लिया गया। कार्यक्रम में पार्टी जिला सचिव मंडल सदस्य पन्नालाल, आबिद हुसैन, रामप्रसाद जांगिड़ और तहसील सचिव हेमेंद्र सिंह समेत सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्याधर महला और जगनसिंह ने की।