[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुद्ध विहार धम्म स्थली जय पहाड़ी में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आज


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बुद्ध विहार धम्म स्थली जय पहाड़ी में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आज

बुद्ध विहार धम्म स्थली जय पहाड़ी में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम आज

झुंझुनूं : जिले के बुद्ध बिहार धम्मस्थली जय पहाड़ी झुंझुनूं में आज रविवार प्रातः 10 बजे सघन वृक्षारोपण अभियान पेड़ लगाओ मानवता को बचाओ के अंतर्गत बगड़ आउटर बाईपास से जय पहाड़ी तक बुध्द विहार पथ के दोनों तरफ़ वृक्षारोपण किया जाएगा। के आर बुद्ध प्रबोधन विहार ट्रस्ट जय पहाड़ी के ट्रस्टी एवं सचिव बलबीर सिंह काला ने बताया कि वृक्षारोपण अभियान भंते विनय पाल बुद्ध विहार धम्म स्थली जय पहाड़ी के सानिध्य में आयोजित किया जाएगा। इस वृक्षारोपण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जयपहाड़ी सरपंच सुमन कंवर रहेंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. भंवर लाल सर्वा उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी झुंझुनूं करेंगे। विशिष्ट अतिथि इंजी मालीराम ट्रस्टी एवं पूर्व मुख्य अभियंता पीएचईडी विभाग राजस्थान, रामानंद आर्य अध्यक्ष अनुसूचित जाति-जनजाति अनुसूचित जनजाति अत्याचार विरोधी जिला संघर्ष समिति झुंझुनूं, सुभाष मेघवाल अध्यक्ष मेघवाल समाज संघ झुंझुनूं, डॉ० जगदीश बरवड पूर्व अतिरिक्त निदेशक पशुपालन विभाग राजस्थान होगे।

Related Articles