सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय का अधिग्रहण हुआ तो जिला कलेक्टर होंगे जिम्मेदार
पत्रकारों की आवश्यक बैठक में निर्णय,, मजबुर हुए तो आयेगा पत्रकारिता का असली स्वरूप

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : जिला कलेक्ट्रेट के सामने स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय की पुरानी बिल्डिंग जोकि पत्रकारों के बैठने, न्यूज़ बनाने तथा साथ ही जहां आमजन के लिए वाचनालय भी संचालित होता है। इसी पुरानी बिल्डिंग व पत्रकारों के इस स्थान को अब जिला कलेक्टर एसीबी न्यायालय को दिए जाने पर उतारू है। इस संबंध में जब कलेक्टर व अतिरिक्त जिला कलेक्टर से पत्रकारों की बातचीत हुई तो उनका रवैया महज सूचना केंद्र की बिल्डिंग में ही एसीबी न्यायालय खुलवाने का रहा। बावजूद इसके की पत्रकारों ने उनसे पुराने डाक बंगले, किसान सेवा केन्द्र तथा पर्यटन विभाग समेत कई सरकारी जगह जहां न्यायालय संचालित किया जा सकता है, के बारे में अपनी राय प्रस्तुत की तो जिला कलेक्टर ने बिना किसी अंतिम निर्णय पर पहुंचने के जल्दबाजी दिखाते हुए सरकारी लोगों को बुलवाकर उक्त सुचना केन्द्र की बिल्डिंग का नाप जोख करवा दिया जोकि पत्रकार हितों (चौथे स्तंभ) के साथ सरासर अन्याय है।
जिला प्रशासन के पक्षपात पूर्ण रवैये को देखते हुए आयोजित पत्रकार बैठक में निर्णय लिया गया, कि अगर हमें मजबूर किया गया या हम मजबुर हुए तो उन सरकारी तथ्यों या योजनाओं से सबंधित अन्य सभी प्रशासनिक कार्यों को जनता के समक्ष न्यायोचित तरिके से प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया व सोशल मीडिया के माध्यम से पेश करतें हुए भ्रष्ट अधिकारियों के काले चिट्ठे भी उजागर किये जायेगें तथा जनहित में जो भी उचित होगा तथा पत्रकारिता कानून जिसमें परिभाषित होता हो उस आधार पर विभिन्न माध्यमों से सुचनाएं व समाचारों का प्रकाशन किया जाएंगा। अगर आवश्यक हुआ तो जिलें के मीडियाकर्मी आंदोलन का रुख अपनानें से भी नहीं चुकेंगे।