गैंगस्टर-गोदारा के गुर्गों के पास मिली अमेरिकी आर्मी की पिस्टल:फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागने वाले थे, पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पकड़ा
गैंगस्टर-गोदारा के गुर्गों के पास मिली अमेरिकी आर्मी की पिस्टल:फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागने वाले थे, पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स ने पकड़ा
जयपुर : राजस्थान में एक्टिव गैंगस्टर के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है जो आरोपी पकड़े जा रहे है उनके पास कई खतरनाक हथियार मिल रहे हैं। ऐसी ही एक कार्रवाई चूरू पुलिस और एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (AGTF) ने शुक्रवार को। इसमें गैंगस्टर रोहित गोदारा व वीरेंद्र चारण के दो गुर्गों को यूएस आर्मी की दो पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आरोपी देवकरण उर्फ देवा (निवासी लालासर) और विजय सिंह (निवासी चूरू) हैं। दोनों आरोपी बड़े वारदात को अंजाम देकर फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भागने वाले थे। दोनों की गिरफ्तारी शुक्रवार को हमीरवास इलाके से हुई।

फर्जी पासपोर्ट से विदेश भी जाकर लौटा
आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि दोनों ने सीकर स्थित लक्ष्मणगढ़ के पते पर बने फर्जी दस्तावेजों पर पासपोर्ट बनवाया था। विजय फर्जी पासपोर्ट पर विदेश भी जा चुका है। फिलहाल, दोनों किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की तैयारी में थे। पुलिस ने चारण के ठिकाने पर दबिश दी तो फर्जी पासपोर्ट संबंधित कई दस्तावेज बरामद किए गए।
फिलहाल, पुलिस ने सुजानगढ़ सदर में केस दर्ज कराया है। गौरतलब है कि वीरेंद्र ने कोलकाता के रहने वाले दिलीप रज्जाक के नाम से फर्जी पासपोर्ट बनवाया था। वीरेंद्र चारण पर एनआईए ने 5 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा है। इधर, शुक्रवार को राजगढ़ में एक व्यापारी ने गोदारा गैंग के महेन्द्र सारण के खिलाफ प्लॉट खाली करने के लिए धमकी देने का केस दर्ज करवाया है।
विजय सिंह पर दो जिलों में 11 और देवा के खिलाफ 14 आपराधिक केस दर्ज
आरोपी विजय सिंह चूरू के सदर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ चूरू और झुंझुनूं में 11 प्रकरण दर्ज हैं, जबकि देवा कोतवाली थाने का हिस्ट्रीशीटर है। उसके खिलाफ कोतवाली में 14 केस दर्ज हैं। दोनों आरोपी गैंगस्टर रोहित गोदारा और वीरेंद्र चारण के लिए काम करते हैं।
अब तक 50 बदमाश गिरफ्तार किए गए
एजीटीएफ ने धौलपुर में एके 47 जब्त की थी। इसे चूरू के बदमाश जीतू जोड़ी ने धौलपुर भेजी थी। इसके बाद एजीटीएफ और चूरू पुलिस ने गैंगस्टरों के खिलाफ अभियान शुरू किया। टीम ने जीतू जोड़ी के खेत से एक और एके-47 बरामद की है। चूरू में 48 केस दर्ज कर 50 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके पास से 25 ऑटोमेटिक पिस्टल, 13 देशी कट्टे, 16 बंदूक, 16 मैग्जीन और 200 से ज्यादा कारतूस बरामद किए गए हैं।
लोकल गैंग के सपोर्ट से व्यापारियों को डराते थे- एडीजी
एडीजी (क्राइम) दिनेश एमएन ने बताया कि गैंगस्टर्स ने चूरू और आसपास के क्षेत्र के युवाओं को पैसों का लालच देकर गैंग से जोड़ा है। गैंग स्थानीय बदमाशों से रेकी और फायरिंग करवाकर व्यापारियों को डराते थे। धमकी देने के बाद यहां के बदमाश पीड़ित से मिलकर समझौते के नाम पर रंगदारी वसूलते और उनकी जमीनें हड़प रहे थे। कुछ बदमाशों के नाम सामने आए हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।