जुम्मे की नमाज के बाद गुस्ताख़ ए रसुल के खिलाफ झुंझुनूं में जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया गया
झुंझुनूं मुस्लिम समाज में आक्रोश सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और राष्ट्रीय एकता को खत्म करने की कोशिश करने वाले पर सख्त कार्रवाई की मांग

झुंझुनूं : झुंझुनूं मुस्लिम समाज में आक्रोश सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने और राष्ट्रीय एकता को खत्म करने की कोशिश करने वाले पर सख्त कार्रवाई की मांग। दो दिन पहले सोशल मीडिया पर प्यारे रसुल स.अ.स के बारे मे गाली निकालने वाला गुस्ताख ए रसुल यश कुमार जिसकी आई डी पर लोकेशन जयपुर बता रही हैं। उसके खिलाफ आज झुंझुनूं में मुस्लिम संगठन इत्तेहादुल मुस्लिमीन सोसायटी जिला झुंझुनूं, जमीयत उलेमा ए हिन्द जिला झुंझुनूं, अल कुरेश वेलफेयर सोसाइटी झुंझुनूं, शहर काजी,व मुस्लिम समाज के जिम्मेदारों द्वारा राजस्थान मुख्यमंत्री श्री भजनलाल जी शर्मा को जिला झुंझुनूं जिला कलेक्टर महोदय द्वारा ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन में धर्म, इंसानियत और देश के दुश्मन यश कुमार को जल्द से जल्द गिरफ्तार करो और उसके खिलाफ सख़्त से सख्त कार्रवाई करने की मांग की है ।
अगर यश कुमार की जल्द से जल्द गिरफ्तारी नहीं होती है। तो मुस्लिम संगठन आंदोलन करने पर मजबुर होगा।