SI भर्ती पेपरलीक: कटारा के साथी की बेटी, भतीजा-भतीजी गिरफ्तार:सहयोगी को दिया था पेपर; तीनों पास भी हुए लेकिन फिजिकल में रह गए
SI भर्ती पेपरलीक: कटारा के साथी की बेटी, भतीजा-भतीजी गिरफ्तार:सहयोगी को दिया था पेपर; तीनों पास भी हुए लेकिन फिजिकल में रह गए

जयपुर : एसओजी ने पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा के सहयोगी कुंदन कुमार की बेटी, भतीजा और भतीजी को गिरफ्तार किया। SI भर्ती परीक्षा 2021 में का पेपर लीक करने वाले पूर्व आरपीएससी सदस्य बाबूलाल कटारा ने अपने सहयोगी कुन्दन कुमार पंड्या को पेपर दिया था। कुंदन ने यह पेपर बेटी रिद्धी पंड्या, भतीजा नैतिक पंड्या एवं भतीजी नेहा पंड्या को दे दिया था। पेपर मिलने के बाद तीनों ने परीक्षा दी और पास भी हो गए। लेकिन तीनों फिजिकल में पास नहीं हो सके।
SOG की जांच में हुआ खुलासा
एडीजी एसओजी वीके सिंह ने बताया- एसआई भर्ती परीक्षा 2021 की जांच कर रही टीम को इनपुट मिले थे। जिस के आधार पर टीम ने जांच करना शुरू किया। जांच में तथ्य सही मिलने पर आज एसओजी की टीम ने बाबूलाल कटारा के सहयोगी की बेटी रिद्धी, भतीजा नैतिक और भतीजी नेहा को गिरफ्तार किया। लीक पेपर लेने के मामले में एसओजी ने आरोपी कुन्दन कुमार पंड्या पुत्र दिनकर पंड्या निवासी ब्राह्मण बस्ती, टामटीया तहसील सागवाडा पुलिस थाना वरदा जिला डूंगरपुर को पूर्व में गिरफ्तार कर लिया था।
कुंदन डूंगरपुर में तैनात था
कुंदन तृतीय श्रेणी अध्यापक, राजकीय प्राथमिक विद्यालय, कन्यालाघाटा, पालवडा, डूंगरपुर में तैनात था। आरोपी ने लीक पेपर सबसे पहले अपनी बेटी रिद्धी उसके बाद अपने भाई लोकेन्द्र निवासी टामटीया तहसील सागवाड़ा पुलिस थाना वरदा जिला डूंगरपुर के पुत्र नैतिक एवं भाई की पुत्री नेहा को दिया था।
जिस से वह परीक्षा में पास हो गए थे। लेकिन तीनों ही फिजिकल में फेल होने से उनका चयन नहीं हो पाया था। जिस पर आज रिद्धी पंड्या, नैतिक पंड्या एवं नेहा पंड्या को पूछताछ के लिए एसओजी मुख्यालय बुलाया गया। जांच के बाद तीनों को गिरफ्तार किया गया कल तीनों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा। इस केस में अब तक एसओजी 116 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी हैं।