[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

बुजुर्गों से जेवरात लूटने वाली गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार:जयपुर में 12 वारदात कर चुके, बातों में उलझाकर झांसे में लेते थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
जयपुरटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

बुजुर्गों से जेवरात लूटने वाली गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार:जयपुर में 12 वारदात कर चुके, बातों में उलझाकर झांसे में लेते थे

बुजुर्गों से जेवरात लूटने वाली गैंग के चार बदमाश गिरफ्तार:जयपुर में 12 वारदात कर चुके, बातों में उलझाकर झांसे में लेते थे

जयपुर : जयपुर के जवाहर सर्किल थाना पुलिस ने बुजुर्ग महिला को बातों में उलझा कर जेवरात लूटने वाली गैंग का खुलासा किया है। पुलिस ने अंतरराज्यीय गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों ने राजस्थान, मुंबई, दिल्ली, उत्तराखंड में कई वारदात करना कबूल किया हैं। बदमाशों ने राजस्थान में जयपुर और कोटा में 20 से ज्यादा वारदात की हैं। गिरफ्तार बदमाशों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया हैं।

डीसीपी ईस्ट तेजस्वनी गौतम ने बताया- जवाहर सर्किल इलाके में बुजुर्ग महिला के साथ बदमाशों ने एक महिला को बातों में सम्मोहित करके उनके गहने उतरवाकर ले जाने की वारदात को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर जवाहर सर्किल थाना पुलिस की एक टीम बनाई गई। टीम ने घटना स्थल के आस-पास लगे हुए सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान की जिस के बाद आज बदमाशों की गिरफ्तारी की गई।

कबूतरों को दाना डालने गई, तब बातों में फंसाया

29 जून को हरिलाल सिंधी (44) निवासी 10/192 मालवीय नगर थाना जवाहर सर्किल जयपुर ने एक शिकायत थाने में दी। रिपोर्ट में बताया कि उनकी चाची कमला (72) 26 जून को सुबह करीब साढे 11 से 12 बजे के बीच सेक्टर 13 मालवीय नगर कबूतरों को दाना डालने पास में ही सूर्या पार्क गई थी।

तीन बदमाशों ने उन्हें बातों में उलझाकर उनके हाथ से एक सोने का कंगन और सोने की दो बालिया उतरवा कर ले गए। इस दौरान कमला को कोई एहसास नहीं हुआ कि उसके साथ क्या हो रहा हैं। घर आकर पता चला, तब परिवार को जानकारी दी।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंच कर कॉलोनी में लगे करीब 50 कैमरे देखे जिस के बाद वारदात में शामिल बदमाशों की पहचान गणेश सोलंकी, सूरज सोलंकी, करण उर्फ कालू रॉय व बुच्या उर्फ धर्मा के रूप में हुई। बदमाशों की पहचान होने के बाद टीम ने उनकी गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह पर दबिश दी जिस के बाद कल बदमाशों की गिरफ्तारी की गई।

इनकी हुई गिरफ्तारी

1. बुच्या उर्फ धर्मा (46) पुत्र गंगाराम निवासी प्लॉट नं. 06, एच ब्लॉक गेवरासावदा जे.जे. कॉलोनी, पुलिस थाना कंझावला जिला रोहिणी दिल्ली हाल झुग्गी झोपडी, वनस्थली मोड, निवाई जिला टोंक।

2. गणेश सोलंकी (23) पुत्र वीरचंद निवासी म.नं. 512 आसियाना कॉलोनी माली की कोठी आगरा रोड पुलिस थाना कानोता जयपुर हाल झुग्गी झोपडी, वनस्थली मोड, निवाई जिला टॉक।

3. सुरज सोलंकी (21) पुत्र वीरचंद निवासी म.नं. 512 आसियाना कॉलोनी माली की कोठी आगरा रोड पुलिस थाना कानोता जयपुर हाल झुग्गी झोपडी, वनस्थली मोड, निवाई जिला टॉक।

4. करण उर्फ कालू रॉय (29) पुत्र नवीलाल निवासी प्लॉट नं. 03, एच ब्लॉक गेवरासाबदा जे.जे. कॉलोनी, पुलिस थाना कंझावला जिला रोहिणी दिल्ली हाल झुग्गी झोपडी, वनस्थली मोड, निवाई जिला टोंक

Related Articles