श्रावण मास में मीट की दुकानें बंद रखने की मांग, सनातन सेना ने सौंपा ज्ञापन
श्रावण मास में मीट की दुकानें बंद रखने की मांग, सनातन सेना ने सौंपा ज्ञापन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रविन्द्र पारीक
मुकुंदगढ़ : श्रावण मास के मद्देनज़र सनातन परंपराओं का पालन सुनिश्चित करने हेतु झुंझुनूं जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया। यह ज्ञापन महंत दिनेश गिरी (बुद्धगिरी मंडी फतेहपुर) के सानिध्य में गोवंश एवं पुजारी अधिकार रक्षा मंच के संस्थापक भास्कर दुलर द्वारा सौंपा गया।
ज्ञापन में श्रावण मास के दौरान जिले में संचालित अवैध मीट की दुकानों और होटलों पर सख्त कार्रवाई की मांग की गई। ज्ञापन में उल्लेख किया गया कि श्रावण मास सनातन प्रेमियों के लिए अत्यंत पवित्र होता है और भगवान शिव जिन्हें पशुपतिनाथ कहा जाता है, सभी जीवों के रक्षक हैं।
भास्कर दुलर ने कहा कि सनातन संस्कृति प्रत्येक जीव के प्रकृति में जीने के अधिकार को मान्यता देती है। श्रावण माह में किसी भी जीव की रक्षा करना भोलेनाथ को प्रसन्न करता है और इससे समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। समिति ने प्रशासन से मांग की है कि पूरे श्रावण मास में जिले में मीट की दुकानों को बंद रखने हेतु दिशा-निर्देश जारी किए जाएं।