किसान सभा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:स्मार्ट मीटर लगाने और उपखंड व तहसील कार्यालय हटाने का किया विरोध
किसान सभा ने एसडीएम को सौंपा ज्ञापन:स्मार्ट मीटर लगाने और उपखंड व तहसील कार्यालय हटाने का किया विरोध

रींगस : रींगस में अखिल भारतीय किसान सभा तहसील कमेटी और कोटड़ी धायलान के ग्रामीणों ने गुरुवार को एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन सौंपा। किसान सभा ने स्मार्ट मीटर लगाने और उपखंड व तहसील कार्यालय हटाने के प्रस्ताव का विरोध किया। एसडीएम बृजेश कुमार गुप्ता ने ज्ञापन पर नियमानुसार कार्रवाई का आश्वासन दिया। कामरेड सागर मल धायल और एडवोकेट कैलाश धायल ने कहा कि स्मार्ट मीटर से आम जनता पर आर्थिक बोझ बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में किसी भी स्थिति में स्मार्ट मीटर नहीं लगने दिए जाएंगे।
किसान नेताओं ने बताया कि उपखंड और तहसील कार्यालय हटाने की सूचना से क्षेत्रवासी नाराज हैं। इससे लोगों को प्रशासनिक कार्यों में परेशानी होगी। साथ ही उन्होंने ट्रेड यूनियनों की राष्ट्रीय हड़ताल का समर्थन किया। राष्ट्रपति के नाम दिए ज्ञापन में पांच प्रमुख मांगें रखी गईं। इनमें मजदूरों की समस्याओं का स्थायी समाधान, किसानों को एमएसपी पर फसल खरीद की गारंटी और कर्ज माफी शामिल हैं। रोजगार सुरक्षा और आवश्यक वस्तुओं की कीमतों पर नियंत्रण की मांग भी की गई।
कार्यक्रम में ग्राम पंचायत प्रशासक मीरा देवी, जनसेवक मक्खनलाल जांगिड़, सूरजभान सिंह धायल, भूदाराम बगड़िया समेत कई ग्रामीण मौजूद रहे।