एमडी चोपदार बोले- बालमुकुंद आचार्य विधायकी का महत्व नहीं समझता:सीकर में कहा- बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, भाजपा माइनॉरिटी के खिलाफ
एमडी चोपदार बोले- बालमुकुंद आचार्य विधायकी का महत्व नहीं समझता:सीकर में कहा- बिहार में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी, भाजपा माइनॉरिटी के खिलाफ

राजस्थान मदरसा बोर्ड के अध्यक्ष और कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एमडी चोपदार (महबूब दीवान चोपदार) ने गुरुवार को सीकर में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। वे पहली बार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सीकर पहुंचे। चोपदार का कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया। सर्किट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में चोपदार ने भाजपा की नीतियों को अल्पसंख्यक विरोधी करार देते हुए कहा- उनकी सरकार मदरसों को बंद करने की साजिश रच रही है।

भाजपा का वक्फ बोर्ड कानून अल्पसंख्यकों के खिलाफ
चोपदार ने कहा- 25 जनवरी 2023 को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मुझे मदरसा बोर्ड की जिम्मेदारी सौंपी थी। तब से मैं अल्पसंख्यकों के हित में काम कर रहा हूं। भाजपा का वक्फ बोर्ड कानून माइनॉरिटी के खिलाफ है, हम इसकी कड़े शब्दों में निंदा करते हैं। उन्होंने हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य पर तंज कसते हुए कहा- जो आदमी विधायकी का महत्व नहीं समझता, विधायकी के गुण नहीं समझता, एक विधायक की क्या सीमाएं हो सकती है, उसको यह नहीं पता तो ऐसे व्यक्ति के बारे में क्या कहा जा सकता है।
मदरसा बोर्ड के लिए बिना मानदेय काम किया
चोपदार ने कहा- मैंने राजस्थान मदरसा बोर्ड के इतिहास में पहली बार बिना एक रुपए मानदेय लिए काम किया। मेरी कोशिश रही कि बच्चों को बेहतर ड्रेस, शिक्षा और इमारतें मिलें, शिक्षकों का मानदेय बढ़े। लेकिन भाजपा सरकार ने सेंटर से मिलने वाला फंड रोक दिया। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार ने 5562 कर्मचारियों को नियमित करने का आदेश दिया था, लेकिन भाजपा इसे लागू नहीं कर रही। उन्होंने कहा- मुझे चाहे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़े, लेकिन बच्चों का भविष्य खराब नहीं होने दूंगा।

भाजपा की कथनी-करनी में अंतर
चोपदार ने कहा कि भाजपा के पास नया शुरू करने की कोई योजना नहीं, इसलिए वे मदरसों को बंद करने पर तुली है। प्रदेश में नगर परिषदों को नगर पालिका बनाया जा रहा है। राजस्थान के सारे काम ठप हैं। वोटर लिस्ट से नाम हटाने के मुद्दे पर उन्होंने कहा- हिंदुस्तान में पहले नेट बंदी, अब नोटबंदी के बाद वोट बंदी हो रही है।
बृजेंद्र ओला विवाद पर बोले- ‘टिकट मांगना मेरा हक
झुंझुनूं विधायक बृजेंद्र ओला से विवाद की बात को खारिज करते हुए चोपदार ने कहा- मेरा ओला से कोई विवाद नहीं। टिकट मांगना अगर गुनाह है, तो मैं 2028 और 2033 में भी यह गुनाह करूंगा। बाबा साहब ने हमें लोकतंत्र में यह अधिकार दिया है।
बिहार में इंडिया गठबंधन की जीत तय
बिहार के सियासी समीकरण पर चोपदार ने कहा- इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पूरे दमखम से चुनाव लड़ेगी और बिहार में सत्ता में आएगी।