[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

उदयपुरवाटी में बूथ लेवल अधिकारियों की ट्रेनिंग:चार दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण, एप के बारे में जानकारी दी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

उदयपुरवाटी में बूथ लेवल अधिकारियों की ट्रेनिंग:चार दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण, एप के बारे में जानकारी दी

उदयपुरवाटी में बूथ लेवल अधिकारियों की ट्रेनिंग:चार दिनों तक चलेगा प्रशिक्षण, एप के बारे में जानकारी दी

उदयपुरवाटी : उदयपुरवाटी विधानसभा क्षेत्र में मतदाता सूची पुनरीक्षण लिए बूथ लेवल अधिकारियों का प्रशिक्षण शुरू हो गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर यह प्रशिक्षण चार दिनों तक चलेगा। पंचायत समिति सभागार में सोमवार को पहले दिन का प्रशिक्षण सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक चला। संख्या 1 से 60 तक के बूथ लेवल अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। मास्टर ट्रेनर महावीर प्रसाद यादव, नरेंद्र कुमार और अनिल राज ने प्रशिक्षण दिया।

दूसरे दिन भाग संख्या 61 से 120 तक के अधिकारियों और बुधवार को भाग संख्या 121 से 180 तक और 14 जुलाई को भाग संख्या 181 से 234 तक के अधिकारियों का प्रशिक्षण होगा। प्रशिक्षण में मतदाता सूची से जुड़ी सभी प्रक्रियाओं की जानकारी दी जा रही है। इसमें नए मतदाता का नाम जोड़ना, पुराना नाम हटाना, नाम में संशोधन और स्थानांतरण जैसी प्रक्रियाएं शामिल हैं। साथ ही अधिकारियों को ऑनलाइन एप के उपयोग का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Related Articles