[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

सूरजगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार के प्रयास ला रहे हैं रंग, विधायक श्रवण कुमार के प्रयासों से बडबर, ढांढोत व कुठानियां ग्राम पंचायत में ₹14 लाख की लगात से पानी की नई टंकिया बनेगी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्यसूरजगढ़

सूरजगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार के प्रयास ला रहे हैं रंग, विधायक श्रवण कुमार के प्रयासों से बडबर, ढांढोत व कुठानियां ग्राम पंचायत में ₹14 लाख की लगात से पानी की नई टंकिया बनेगी

सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक पानी की नई टंकियों का निर्माण कार्य होगा : विधायक श्रवण कुमार

सूरजगढ़ : विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में सार्वजनिक पानी की नई टंकियों का निर्माण कार्य किया जाएगा। सूरजगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार ने कहा कि सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पानी की समस्या नहीं आने देंगे। उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र के बड़बर, कुठानिया एवं ढांढोत कलां ग्राम पंचायतों में ₹14 लाख की लागत से सार्वजनिक पानीकी नई टंकियों का निर्माण कार्य की जायेगा। सूरजगढ़ कांग्रेस शहर अध्यक्ष रामसिंह चेतीवाल ने जानकारी देते बताया कि सूरजगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार के अथक प्रयासों से ग्राम पंचायत ढांढोत कलां में तेजाराम पायल की ढाणी में सार्वजनिक पानी की नई टंकी का निर्माण कार्य ₹1.20 लाख की लागत से, ढांढोत खुर्द में गुरुदयाल घरडानिया की ढाणी में सार्वजनिक पानी की नई टंकी का निर्माण कार्य ₹1.20 लाख की लागत से, इसी राजस्व ग्राम में रामकुमार नालपुरिया की ढाणी में सार्वजनिक पानी की नई टंकी का निर्माण कार्य ₹1.30 लाख की लागत से, ढांढोत खुर्द के ही किशनलाल ओला की ढाणी में सार्वजनिक पानी की नई टंकी का निर्माण कार्य ₹1.30 लाख की लागत से और इसी राजस्व ग्राम के मनभर राम मेघवाल की ढाणी में सार्वजनिक पानी की नई टंकी का निर्माण कार्य ₹1.30 लाख की लागत से किया जाएगा। बडबर ग्राम पंचायत के गौद की ढाणी में सार्वजनिक पानी की नई टंकी का निर्माण कार्य ₹1.20 लाख की लागत से, बड़बर में ही राम की ढाणी में सार्वजनिक पानी की नई टंकी निर्माण कार्य ₹1.30 लाख की लागत से, बड़बर ग्राम में रामवतार भार्गव के घर के पास सार्वजनिक पानी की नई टंकी का निर्माण कार्य ₹1.30 लाख की लागत से, बड़बर ग्राम में ही राजपाल यादव के घर के पास सार्वजनिक पानी की नई टंकी निर्माण कार्य ₹1.30 लाख की लागत से और बड़बर ग्राम पंचायत के शेखावतों की ढाणी में सार्वजनिक पानी की नई टंकी निर्माण कार्य ₹1.30 लाख की लागत से होगा। ग्राम पंचायत कुठानिया में सार्वजनिक पानी की नई टंकी का निर्माण कार्य ₹1.30 लाख की लागत से किया जाएगा। सूरजगढ़ के लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार पानी की किल्लत को दूर करने के लिए निरंतर प्रयास कर रहे हैं। पिछले दिनों झुंझुनूं जिले में कुंभाराम लिफ्ट परियोजना की वित्तीय एवं कार्य आदेश स्वीकृति कर लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार ने ऐतिहासिक पुनीत कार्य किया था। कुमाराम लिफ्ट परियोजना की सौगात देने पर पूरे झुंझुनूं जिले के लोगों ने विधायक श्रवण कुमार के अथक प्रयास की सहराना की थी। सूरजगढ़ विधानसभा क्षेत्र वासियों ने अपने लोकप्रिय विधायक श्रवण कुमार का आभार प्रकट किया है।

Related Articles