[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

आत्महत्या नहीं हादसे में हुई जवान की मौत:बीएसएफ ने आठ महीने बाद परिवार को भेजा पत्र, अब परिवार को मिलेंगे सभी लाभ


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
उदयपुरवाटीझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

आत्महत्या नहीं हादसे में हुई जवान की मौत:बीएसएफ ने आठ महीने बाद परिवार को भेजा पत्र, अब परिवार को मिलेंगे सभी लाभ

आत्महत्या नहीं हादसे में हुई जवान की मौत:बीएसएफ ने आठ महीने बाद परिवार को भेजा पत्र, अब परिवार को मिलेंगे सभी लाभ

उदयपुरवाटी : किरोड़ी नोहरा के एक बीएसएफ जवान की मौत के मामले में आठ महीने बाद सामने आया है कि जवान ने सुसाइड नहीं किया था बल्कि उसकी मौत गोली लगने से एक हादसे के रूप में हुई। बीएसएफ की ओर से परिवार को अब इसका एक पत्र भेजा गया है, जिसमें बताया गया है कि जांच के बाद जवान की मौत को एक हादसा माना गया है।

जानकारी के अनुसार बीएसएफ में हैड कांस्टेबल सत्यनारायण स्वामी की 21 अक्टूबर 2024 की गोली लगने से मौत हो गई। शुरुआत में सामने आया कि जवान ने आत्महत्या की। जिस पर परिजनों ने मामले की जांच की मांग की थी। बीएसएफ के कमांडेंट एस के मौर्य ने जांच रिपोर्ट के बाद जवान की पत्नी कोयली देवी को पत्र भेजा है। पत्र में स्पष्ट किया गया है कि जवान की मौत गोली लगने से ही हुई थी, लेकिन उन्होंने आत्महत्या नहीं की थी। उन्होंने लिखा है कि परिवार को सभी सरकारी लाभ मिलेंगे। इनमें वेतन, भत्ते, पेंशन, पीएफ, जीपीएफ और सीसीएल शामिल हैं। साथ ही डेथ ग्रेज्युइटी और केंद्र सरकार की ओर से नियमानुसार अनुग्रह राशि भी दी जाएगी।

इस पत्र के बाद वीरांगना कोयली देवी, बेटे दीपक और संजय स्वामी तथा बेटी रीतू स्वामी ने बीएसएफ अधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। परिवार का कहना है कि जांच से सच सामने आने के बाद उन्हें और रिश्तेदारों को राहत मिली है।

Related Articles