[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नवलगढ़ अपहरण कांड: पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
झुंझुनूंटॉप न्यूज़नवलगढ़राजस्थानराज्य

नवलगढ़ अपहरण कांड: पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

नवलगढ़ अपहरण कांड: पुलिस ने एक आरोपी को किया गिरफ्तार, बाकी की तलाश जारी

जनमानस शेखावाटी संवाददाता :  रविन्द्र पारीक

नवलगढ़ : कारी की ढाणी निवासी राकेश सोहु के अपहरण और मारपीट मामले में नवलगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। 15 मई की रात हुई इस सनसनीखेज वारदात में मुख्य आरोपी रोहित महला को गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है।

एसआई अमर सिंह के अनुसार, राकेश सोहु जब रात को अपने घर लौट रहा था, तभी कुछ बदमाशों ने उसे जबरन गाड़ी में डालकर अगवा कर लिया। अपहरण के बाद राकेश के साथ मारपीट की गई और उसे अर्धनग्न अवस्था में नवलगढ़ के जिला अस्पताल के बाहर छोड़कर आरोपी फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने विशेष टीम का गठन किया, जिसके बाद रोहित महला को गिरफ्तार कर लिया गया। थानाधिकारी ने बताया कि अन्य आरोपियों की पहचान हो चुकी है और उन्हें भी जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस की सक्रियता से इस गंभीर वारदात के खुलासे में तेजी आई है और इलाके में आमजन में न्याय की उम्मीद जगी है। वहीं पुलिस का कहना है कि कानून हाथ में लेने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

Related Articles