चार महीने से जलसंकट से परेशान वार्ड 11 के लोग:चिड़ावा में जलदाय विभाग को ज्ञापन सौंपा, जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी
चार महीने से जलसंकट से परेशान वार्ड 11 के लोग:चिड़ावा में जलदाय विभाग को ज्ञापन सौंपा, जल्द समाधान नहीं होने पर आंदोलन की चेतावनी दी

चिड़ावा : चिड़ावा के वार्ड नंबर 11 में पिछले चार महीनों से जल संकट की समस्या बनी हुई है। वार्डवासियों ने शाम चार बजे जलदाय कार्यालय पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। जलदाय विभाग के जेईएन मौके पर पहुंचे। वार्डवासियों ने उन्हें ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि लगातार शिकायतें करने के बावजूद विभाग ने कोई स्थायी समाधान नहीं किया है। स्थानीय निवासियों ने बताया कि पाइप लाइन में कचरा और अवरोध जमा होने से जलापूर्ति बाधित हो रही है। उन्होंने पाइप लाइन की सफाई करवाने और जल आपूर्ति को सुचारु रूप से संचालित करने की मांग की है। वार्डवासियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं किया गया तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।