शिक्षकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन:मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों का विरोध, कार्य विभाजन की मांग
शिक्षकों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन:मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांगों का विरोध, कार्य विभाजन की मांग

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : झुंझुनूं में शिक्षा विभाग के विभिन्न शिक्षक संगठनों ने सोमवार को जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। पिलानी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी सुमन चौधरी के नेतृत्व में शिक्षक संगठनों के प्रतिनिधि जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग से मिले।

शिक्षक संगठनों ने मंत्रालयिक कर्मचारियों की मांग का विरोध किया है। मंत्रालयिक कर्मचारी 2 जुलाई को पूर्ववर्ती सरकार के अपास्त किए गए आदेशों को पुनः लागू करने की मांग कर रहे हैं। शिक्षक संगठनों की मांग है कि शिक्षा अधिकारियों और मंत्रालयिक कर्मचारियों के बीच कार्य का तार्किक विभाजन होना चाहिए।
सभी संगठनों के शिक्षा अधिकारियों और कार्मिकों ने जिला कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। शिक्षक संगठनों ने चेतावनी दी है कि आवश्यकता पड़ने पर राज्य स्तर पर व्यापक आंदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर एडीईओ प्रमोद आबूसरिया, रेसा प्रदेश उपाध्यक्ष नवीन गढ़वाल, जिलाध्यक्ष सुरेश पायल, रेसला जिलाध्यक्ष परमेंद्र कुल्हार समेत विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।