राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटोदा (मंडावा) की तीन छात्राओं का NMMS परीक्षा में चयन
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटोदा (मंडावा) की तीन छात्राओं का NMMS परीक्षा में चयन

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पाटोदा की कक्षा 8वीं की तीन छात्राओं, दिव्यांशी शेखावत (139 अंक), साक्षी (125 अंक) और अरिश्मा (113 अंक) ने राष्ट्रीय आय-सह-योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) में सफलता प्राप्त कर अपने परिवार व गांव का नाम रोशन किया है। चयनित छात्राओं को कक्षा 9 से 12 तक ₹48,000 की छात्रवृत्ति प्राप्त होगी। विद्यालय में विशेष तैयारी व्याख्याता रमेश कुमार के मार्गदर्शन और समस्त स्टाफ के सहयोग से करवाई गई थी। प्रधानाचार्य फारूक अली ने छात्राओं और शिक्षकों को इस उपलब्धि पर बधाई दी और इसे बोर्ड परीक्षा में उत्कृष्ट परिणाम के बाद विद्यालय की लगातार दूसरी बड़ी सफलता बताया है।