उदावास आईटीआई में प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप रोजगार मेला 14 जुलाई को
राजकीय आईटीआई उदावास में प्रवेश की अंतिम तिथि 10 जुलाई, आईएमसी योजना में 18 जुलाई से प्रवेश
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) उदावास में प्रधानमंत्री अप्रेंटिसशिप योजना के अंतर्गत रोजगार मेले का आयोजन 14 जुलाई को क्या जाएगा। मेले में देश की प्रतिष्ठित कंपनियां व औद्योगिक प्रतिष्ठान भाग लेंगे, जो प्रशिक्षित युवाओं को अप्रेंटिसशिप के माध्यम से रोजगार के अवसर प्रदान करेंगे। संस्थान की अधीक्षक उमा झाझड़िया ने बताया कि मेले में डिप्लोमा या आईटीआई उत्तीर्ण अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं । ऐसे अभ्यर्थी जो साक्षात्कार में भाग लेना चाहते हैं, वे आधार कार्ड, दो पासपोर्ट साइज फोटो, बैंक खाता विवरण, शैक्षणिक प्रमाण पत्र तथा नवीनतम बायोडाटा की छाया प्रति के साथ सोमवार 14 जुलाई को प्रातः 10 बजे राजकीय आईटीआई, उदावास में उपस्थित हों।
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई), उदावास में सत्र 2025-26/27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ हो चुकी है। संस्थान की अधीक्षक उमा झाझड़िया ने जानकारी दी कि इच्छुक अभ्यर्थी एसएसओ आईडी या ई-मित्र केंद्र के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10 जुलाई तक कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि संस्थान में संचालित आईएमसी योजना के अंतर्गत प्रवेश लेने वाले अभ्यर्थी 18 जुलाई को संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। प्रथम सीट आवंटन के पश्चात चयनित अभ्यर्थियों को 24 से 31 जुलाई के मध्य प्रशिक्षण शुल्क, शैक्षणिक दस्तावेजों के साथ संस्थान में प्रवेश लेना होगा।