खेतड़ी में अवैध खनन पर कार्रवाई:जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर जब्त, ड्राइवर समेत 4 को हिरासत में लिया
खेतड़ी में अवैध खनन पर कार्रवाई:जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर जब्त, ड्राइवर समेत 4 को हिरासत में लिया

खेतड़ी नगर : खेतड़ी उपखंड के गोठड़ा के प्रतिबंधित वन क्षेत्र में अवैध खनन का मामला सामने आया है। वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए एक जेसीबी मशीन और तीन ट्रैक्टर जब्त किए हैं। रेंजर विजय कुमार फगेड़िया ने बताया-गोठड़ा की पहाड़ियों में अवैध खनन की सूचना मिलने पर टीम मौके पर पहुंची। राज्य सरकार की गाइडलाइन के तहत एसीसीएफ और डीएफओ के निर्देश पर अवैध खनन के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसके लिए जिले की टास्क फोर्स और खेतड़ी वन क्षेत्र में पांच अलग-अलग टीमें गठित की गई हैं। बीती रात ग्रेवाल उखाड़ रही एक जेसीबी को जब्त किया गया। दोपहर में गोठड़ा के वन क्षेत्र से एक और जेसीबी और तीन ट्रैक्टर जब्त कर रेंज कार्यालय खेतड़ी लाए गए। जेसीबी चालक राहुल, बलवंत, नागरमल और अशोक कुमार को हिरासत में लिया गया है। इन सभी के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। कार्रवाई में रेंजर विजय कुमार फगेड़िया, सत्यवान पूनिया, संजय कुमार, महिपाल सिंह रिणवा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद थे।