[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

दावते इस्लामी इंडिया वेलफेयर के द्वारा पेड़ पौधे लगाए गए


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

दावते इस्लामी इंडिया वेलफेयर के द्वारा पेड़ पौधे लगाए गए

दावते इस्लामी इंडिया वेलफेयर के द्वारा पेड़ पौधे लगाए गए

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : मोहम्मद अली पठान

चूरू : जिला मुख्यालय पर दावते इस्लामी इंडिया के वेलफेयर डिपार्टमेंट गरीब नवाज रिलिफ फाउंडेशन द्वारा पौधा लगाना है दरख्त बनाना हैं मुहिम के तहत आज गौरी काॅलोनी में पौधे लगाये गये।संस्था के शैख असलम अत्तारी ने बताया कि हमने यह इरादा किया हैं कि पौधे लगाने है और अपने मुल्क को हरा भरा बनाना हैं आप सब भी वृक्षारोपण मुहिम में साथ दिजिए और अपने अपने घर खेत फार्म हाउस में जहा मुमकिम हो पौधे लगाये। इस मौके पर संस्था के राजस्थान प्रभारी मुफ्ती मुस्ताक अत्तारी, मदनी मरकज के इमाम सुलेमान शाह, रमजान अत्तारी, हुसेन मुहम्मद, मुस्ताक, सलीम आदि ‌ ने पेड़ पौधे लगाए ‌ और पर्यावरण के लिए बेहतरीन संदेश दिया।

Related Articles