[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

चूरू में ट्रक से टकराई बाइक, दंपती समेत 3 घायल:ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने पर हादसा, भैरूजी के दर्शन कर लौट रहे थे


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चूरूटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

चूरू में ट्रक से टकराई बाइक, दंपती समेत 3 घायल:ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने पर हादसा, भैरूजी के दर्शन कर लौट रहे थे

चूरू में ट्रक से टकराई बाइक, दंपती समेत 3 घायल:ट्रक के अचानक ब्रेक लगाने पर हादसा, भैरूजी के दर्शन कर लौट रहे थे

चूरू : चूरू में तोलियासर से भैंरूजी के दर्शन करके लौट रहे तीन लोग रविवार रात बाइक दुर्घटना में घायल हो गए। घटना भादासर गांव के पास मोड़ पर हुई। कोहिणा निवासी गजानंद (24), उनकी पत्नी प्रियंका (22) और गजानंद के छोटे भाई पवन कुमार (19) एक ही बाइक पर सवार थे। रात करीब 8 बजे भादासर गांव के पास मोड़ पर एक ट्रक ने ब्रेक लगाया। इस दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ गया और वह ट्रक से पीछे से टकरा गई।

मौके पर मौजूद लोगों ने तीनों घायलों को तुरंत सरदारशहर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने तीनों को 108 एंबुलेंस से चूरू के डीबी अस्पताल रेफर कर दिया। वर्तमान में तीनों घायलों का डीबी अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में इलाज चल रहा है। पवन कुमार ने बताया कि उनके भाई और भाभी रविवार को बाइक से भैंरूजी के दर्शन के लिए गए थे। वह खुद बाद में बस से वहां पहुंचा था। दर्शन के बाद तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर वापस लौट रहे थे, तभी यह हादसा हो गया।

Related Articles