पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर: खानपुर में आयोजित शिविर में भूमि रिकॉर्ड में गलत प्रविष्टियों में हुआ तुरंत सुधार
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल शिविर: खानपुर में आयोजित शिविर में भूमि रिकॉर्ड में गलत प्रविष्टियों में हुआ तुरंत सुधार

खानपुर : पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय पखवाड़ा 2025 के ग्राम पंचायत खानपुर में आयोजित संबल शिविर में ग्रामीणों को कई समस्याओं से मौके पर ही राहत प्रदान की गई। तहसीलदार ने बताया कि शिविर में आए विनोद कुमार पुत्र बनवारीलाल तथा शीशराम पुत्र रामकुमार, निवासी महराणा (अपने खारा), की भूमि खातेदारी में दोहरी प्रविष्टि दर्ज होने के कारण उन्हें लंबे समय से कठिनाई हो रही थी। उनके प्रकरण की हल्का पटवारी और भू-अभिलेख निरीक्षक से मौके पर रिपोर्ट प्राप्त कर संग्रहण रजिस्टर में दर्ज प्रविष्टियों का परीक्षण किया गया। तत्पश्चात, त्रुटिपूर्ण प्रविष्टियों का एकीकरण एवं शुद्धिकरण कर, खातेदारी को स्पष्ट किया गया, जिससे प्रार्थियों को भूमि स्वामित्व से संबंधित राहत तत्काल प्राप्त हुई।
इसी प्रकार, ग्राम सातड़िया से पधारे राजीवराम पुत्र बांकाराम, जिनकी भूमि प्रविष्टि में जाति “जाट” के स्थान पर “अहीर (मादक)” दर्ज हो गई थी, उन्हें भी वर्षों से सरकारी योजनाओं में लाभ नहीं मिल पा रहा था। शिविर में उपस्थित हल्का पटवारी एवं अतिरिक्त भू-अभिलेख निरीक्षक द्वारा मौके पर रिकार्ड परीक्षण कर जाति प्रविष्टि का त्वरित शुद्धिकरण किया गया, जिससे उन्हें आवश्यक प्रमाण पत्र और योजनाओं में राहत मिलने का मार्ग प्रशस्त हुआ।
शिविर के दौरान 4 नामांतरण प्रकरण दर्ज किए गए, वहीं 1 सहमति खाता विभाजन तैयार कर पृथक खातेदारी की गई। सीमाज्ञान के 8 ऑनलाइन प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण किया गया। साथ ही, 2 अवरुद्ध रास्तों को खुलवाकर आमजन को राहत पहुंचाई गई।