लूटी गई एक्सयूवी गाडी सहित कट्टा व जिन्दा कारतुस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार
लूटी गई एक्सयूवी गाडी सहित कट्टा व जिन्दा कारतुस के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

जनमानस शेखावाटी संवाददाता : रुस्तम अली खान
सरदारशहर : चुरू एसपी जय यादव ने बताया कि पुलिस कन्ट्रोल रूम चूरू व थानाधिकारी सरदारशहर से सूचना मिली कि दो लडके काले रंग की एक्सयूबी गाडी नम्बर HR13P4452 को सरदारशहर कस्बे से छिन कर भाग गये हैं। जिस पर थानाधिकारी रायसिंह सुथार ने थाना स्तर पर टीम का गठन कर त्वरित कार्यवाही करते हुये कुछ ही घंटों मे ईलाके भानीपुरा में आरोपियों की तलाश करते हुये गांवों मे आमजन के सहयोग से जगह जगह नाकाबन्दी करवाई गयी थानाधिकारी टीम ने सावर से जैतसीसर सडक पर नाकाबन्दी कर आरोपी राकेश जाट उम्र 23 साल निवासी किकरालिया रावतसर जिला हनुमानगढ व विनोद मेघवाल उम्र 19 साल निवासी मानक खेडी पुलिस थाना पीलीबंगा जिला हनुमानगढ के कब्जे से छिनी गई क्सयूबी गाडी नम्बर HR13P4452 बरामद कर आरोपियो के कब्जे से एक देसी कटटा के साथ जिन्दा कारतुस बरामद किया। जिस पर पुलिस ने आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज कर जांच जारी है। वही दोनो आरोपी आपराधिक प्रवृति के लोग हैं जिनके खिलाफ पुर्व मे भी आपराधिक मामले दर्ज है।