ग्राम पंचायत पचलंगी में अंत्योदय पखवाड़ा शिविर के तहत राजस्व विभाग ने मौके पर किया खाता विभाजन, वृद्ध खातेदारों ने जताई प्रसन्नता
ग्राम पंचायत पचलंगी में अंत्योदय पखवाड़ा शिविर के तहत राजस्व विभाग ने मौके पर किया खाता विभाजन, वृद्ध खातेदारों ने जताई प्रसन्नता
पचलंगी : पण्डित दीनदयाल उपाध्याय अन्त्योदय संबल पखवाड़ा के अंतर्गत मंगलवार को ग्राम पंचायत पचलंगी में आयोजित शिविर में राजस्व विभाग की टीम ने सराहनीय कार्य करते हुए मौके पर ही दो खातेदारों का आपसी सहमति से खाता विभाजन किया। शिविर में राजस्व ग्राम झड़ाया नगर निवासी मनोज कुमार यादव पुत्र बीरबलराम यादव व रामोतार दत्तक पुत्र नारायण का खाता विभाजन उपखण्ड अधिकारी सुमन सोनल के नेतृत्व में किया गया।
इस कार्य में गुढ़ा नायब तहसीलदार सुरेन्द्र कुमार, पापड़ा कला भू-अभिलेख निरीक्षक जगदीश प्रसाद शर्मा, पचलंगी पटवारी विकास कुमार,जोधपुरा पटवारी महावीर प्रसाद शर्मा व बागोली पटवारी देवराज मीणा की सक्रिय भागीदारी रही।
उल्लेखनीय है कि दोनों खातेदार वृद्धावस्था के कारण तहसील कार्यालय तक आने में असमर्थ थे, ऐसे में प्रशासन ने पंचायत स्तर पर पहुँचकर मौके पर दस्तावेज तैयार किए और खाता विभाजन की प्रक्रिया पूर्ण की। इस पहल से लाभान्वित खातेदारों ने प्रशासन का आभार जताते हुए कहा कि राज्य सरकार द्वारा आमजन को राहत देने के लिए चलाया गया यह पखवाड़ा वास्तव में अत्यंत लाभकारी और संवेदनशील योजना है। मौके पर ही खाता विभाजन होने से न केवल समय की बचत हुई, बल्कि प्रशासनिक सेवाओं की सुलभता का भी अनुभव हुआ।
राज्य सरकार की इस महत्वाकांक्षी पहल से ग्रामीणों को उनके द्वार पर राजस्व सेवाएं मिल रही हैं, जो “सुलभ प्रशासन – संवेदनशील शासन” की भावना को साकार कर रही हैं।