भागीरथी देवी मखनलाल चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा बच्चों के लिए 3000 रजिस्टर का वितरण किया गया
भागीरथी देवी मखनलाल चैरिटेबल ट्रस्ट मुंबई द्वारा बच्चों के लिए 3000 रजिस्टर का वितरण किया गया
जनमानस शेखावाटी संवाददाता : चंद्रकांत बंका
झुंझुनूं : ढाई हजार रजिस्टर भागीरथी देवी में. टिंबरेवाल राजकीय बालिका उच्च महाविद्यालय नूआ-मैं वितरण करवाई गई- 500 रजिस्टर झुंझुनूं अग्रवाल समाज के पात्र बच्चों में वितरित किए गए। इस कार्य के लिए अग्रवाल समाज समिति के अध्यक्ष गणेश हलवाई, उपाध्यक्ष आशीष तुलस्यान, संदीप गोयल, उप मंत्री-CA लोकेश अग्रवाल, रवि गुप्ता एवं समस्त कार्यकारिणी ने ट्रस्ट का धन्यवाद प्रेषित किया। इस कार्य में अग्रवाल समाज समिति के मंत्री अजीत राणासरिया का विशेष सहयोग रहा।