राज्य स्तरीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता:रींगस के प्रियांशु ने जीता गोल्ड मेडल, रींगस पहुंचने पर किया स्वागत
राज्य स्तरीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता:रींगस के प्रियांशु ने जीता गोल्ड मेडल, रींगस पहुंचने पर किया स्वागत

रींगस : भीलवाड़ा में आयोजित राज्य स्तरीय सब जूनियर तैराकी प्रतियोगिता में रींगस के तैराक प्रियांशु निठारवाल ने स्वर्ण पदक जीता है। मंगलवार को रींगस में प्रियांशु का स्वागत किया गया। तरणताल के निदेशक गीताचंद मील और बीएम चौधरी ने बताया कि प्रियांशु नियमित रूप से तरण ताल पर अभ्यास करते हैं। उन्होंने राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक हासिल किया है।
निदेशकों ने कहा कि यह क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। उनका मानना है कि क्षेत्र की अन्य प्रतिभाएं भी प्रियांशु से प्रेरणा लेंगी। स्वागत समारोह में प्रियांशु, उनके पिता सुरेश कुमार और परिजनों को स्मृति चिह्न भेंट किए गए और मिठाई खिलाई गई।