[pj-news-ticker post_cat="breaking-news"]

नहर की मांग को 548 दिन से धरना प्रदर्शन:किसान सभा का धरना जारी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा क्रमिक अनशन पर


निष्पक्ष निर्भीक निरंतर
  • Download App from
  • google-playstore
  • apple-playstore
  • jm-qr-code
X
चिड़ावाझुंझुनूंटॉप न्यूज़राजस्थानराज्य

नहर की मांग को 548 दिन से धरना प्रदर्शन:किसान सभा का धरना जारी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा क्रमिक अनशन पर

नहर की मांग को 548 दिन से धरना प्रदर्शन:किसान सभा का धरना जारी, महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा क्रमिक अनशन पर

चिड़ावा : चिड़ावा-सिंघाना सड़क मार्ग के लालचौक बस स्टैंड पर किसान सभा का धरना जारी है। नहर आंदोलन के प्रवक्ता विजेन्द्र शास्त्री की अध्यक्षता में चल रहे धरने में महिला प्रकोष्ठ जिलाध्यक्षा सुनीता साईं पंवार क्रमिक अनशन पर बैठी हैं। शेखावाटी के विभिन्न क्षेत्रों से किसान लगातार लालचौक पर पहुंच रहे हैं। किसान नेताओं का कहना है कि जब तक झुंझुनूं जिले में नहर का पानी नहीं पहुंचेगा, तब तक धरना जारी रहेगा।

आजादी के बाद से क्षेत्र में पानी की समस्या बनी हुई है। भारत-पाकिस्तान के बीच हुए समझौते में भारत को सिर्फ 20 प्रतिशत पानी मिला, जबकि पाकिस्तान को 80 प्रतिशत पानी आवंटित किया गया। धरने में तहसील अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह चाहर, सचिव ताराचंद तानाण, बाबूलाल पथाना, तेजपाल विजय सिंह सिरसला, संजय व नरेन्द्र किढवाना, दुर्गा प्रसाद, उमराव सिंह कलगांव, संदीप तोलासेही, किशनलाल, सतपाल चाहर, राजपाल चाहर और रामकुमार सैनी पिचानवां सहित कई किसान मौजूद रहे।

Related Articles