मेहरासर में हाईटेंशन लाइन टूटी:घरेलू उपकरण जले, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
मेहरासर में हाईटेंशन लाइन टूटी:घरेलू उपकरण जले, ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

सरदारशहर : सरदारशहर के मेहरासर चाचेरा गांव में मंगलवार को 11 हजार केवी की हाईटेंशन बिजली लाइन का तार टूटकर घरेलू एलटी लाइन पर गिर गया। इससे गांव में अचानक हाई वोल्टेज करंट प्रवाहित हो गया। इस घटना में घरों के बिजली मीटर, कूलर, पंखे और फ्रिज समेत कई इलेक्ट्रॉनिक उपकरण क्षतिग्रस्त हो गए। ग्रामीणों के अनुसार इस हादसे से लगभग दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है।
सरपंच लूणाराम मेघवाल के नेतृत्व में ग्रामीणों ने 33 केवी जीएसएस पर पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। साथ ही नुकसान का सर्वे कर उचित मुआवजा देने की मांग की। पूर्व सरपंच टंवरसिंह राठौड़ ने कहा कि गांव में जर्जर बिजली तारों को बदलने की मांग पहले भी कई बार की जा चुकी है। इससे पहले भी दो बार 11 हजार केवी लाइन का तार गिरने से लाखों का नुकसान हो चुका है। उन्होंने विभाग को आगाह किया कि समय रहते ध्यान नहीं दिया गया तो बड़ा हादसा हो सकता है।
ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि जब तक मुआवजे का आश्वासन नहीं मिलेगा, तब तक प्रदर्शन जारी रहेगा। प्रदर्शन में काशीराम, भंवरसिंह राजपूत, भंवरलाल, प्रकाश, गंजानंद पारीक, गौरीशंकर पारीक, प्रभुसिंह, सतपालसिंह और विक्रमसिंह सहित कई ग्रामीण शामिल थे।