पूर्व मंत्री दौलत राम सारण की पुण्यतिथि कल:केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी सरदारशहर में देंगे श्रद्धांजलि
पूर्व मंत्री दौलत राम सारण की पुण्यतिथि कल:केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी सरदारशहर में देंगे श्रद्धांजलि

सरदारशहर : सरदारशहर में पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं किसान नेता दौलत राम सारण की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। केंद्रीय कृषि मंत्री भागीरथ चौधरी 2 जुलाई को सुबह 10 बजे कन्या छात्रावास स्थित समाधि स्थल पर श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। कार्यक्रम में सारण के जीवन और योगदान को याद किया जाएगा। इस अवसर पर बड़ी संख्या में किसान, गणमान्य नागरिक और उनके अनुयायी शामिल होंगे। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर कल एक बैठक आयोजित की गई। बैठक में भाजपा नेत्री सुशीला सारण, भाजपा नेता मधुसूदन राजपुरोहित, जिला परिषद सदस्य श्योकरण पोटलिया और गिरधारी लाल पारीक, रेवतराम बेनीवाल सहित कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।आयोजकों ने क्षेत्र के सभी नागरिकों से कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है। उन्होंने कहा कि लोग दौलत राम सारण को श्रद्धांजलि अर्पित करें और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लें।