राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर रींगस अस्पताल में विशेष पहल:पूर्व पार्षद की स्मृति में लगा वाटर कूलर, डॉक्टर्स का सम्मान
राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर रींगस अस्पताल में विशेष पहल:पूर्व पार्षद की स्मृति में लगा वाटर कूलर, डॉक्टर्स का सम्मान

रींगस : रींगस में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर राजकीय उप जिला अस्पताल में मंगलवार को एक अनूठी पहल की गई। नगर पालिका के पूर्व पार्षद स्वर्गीय हीरालाल धाबाई की स्मृति में उनके परिवार ने अस्पताल में वाटर कूलर की सुविधा प्रदान की। कांग्रेस ब्लॉक उपाध्यक्ष सुरज्ञान धाबाई के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में अस्पताल के सभी चिकित्सकों को सम्मानित किया गया। पूर्व पार्षद खेमराज धाबाई ने बताया कि 65 हजार रुपये की लागत से लगाए गए इस वाटर कूलर की कूलिंग क्षमता 60 लीटर है। इसमें 120 लीटर की स्टोरेज क्षमता है। वाटर कूलर की सुरक्षा के लिए लोहे का ढांचा बनाया गया है। इसके ऊपर 500 लीटर की टंकी भी स्थापित की गई है।
अस्पताल के पीएमओ डॉ. रामवतार दायमा ने फीता काटकर वाटर कूलर का उद्घाटन किया। रामेश्वर लाल गुर्जर ने बताया कि वाटर कूलर ट्रोमा भवन के प्रवेश द्वार पर लगाया गया है। यह सुविधा अस्पताल आने वाले मरीजों और आम लोगों को शीतल पेयजल उपलब्ध कराएगी। कार्यक्रम में डॉ. जितेन्द्र सिंह यादव, डॉ. सुखदेव सिंह महला, डॉ. रमेश यादव, डॉ. स्वाति नयन, डॉ. सुनील गढ़वाल, डॉ. इंद्रसिंह रणवां और डॉ. विकास अग्रवाल समेत कई गणमान्य लोग