नीमकाथाना में डॉक्टर्स डे मनाया:गणेश्वर सीएचसी में पौधरोपण, चिकित्सकों का किया सम्मान
नीमकाथाना में डॉक्टर्स डे मनाया:गणेश्वर सीएचसी में पौधरोपण, चिकित्सकों का किया सम्मान

नीमकाथाना : नीमकाथाना में डॉक्टर्स डे के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सरकारी अस्पतालों में चिकित्सकों को सम्मानित करने के साथ पर्यावरण संरक्षण की पहल की गई। गणेश्वर सीएचसी के प्रभारी डॉ. गौतम सैनी के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। अस्पताल परिसर में विभिन्न स्थानों पर पौधे लगाए गए। इस दौरान अस्पताल में कार्यरत चिकित्सकों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य चिकित्सकों के योगदान को सराहने के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाना था। इस पहल से अस्पताल परिसर को हरा-भरा बनाने में मदद मिलेगी।