चिली की कंपनी कोडेल्को का खेतड़ी खदान दौरा:तांबा उत्पादन बढ़ाने और तकनीकी सहयोग पर विशेषज्ञों से चर्चा
चिली की कंपनी कोडेल्को का खेतड़ी खदान दौरा:तांबा उत्पादन बढ़ाने और तकनीकी सहयोग पर विशेषज्ञों से चर्चा

खेतड़ी : विश्व की अग्रणी तांबा उत्पादक चिली की कंपनी कोडेल्को के पांच सदस्यीय विशेषज्ञ दल ने केसीसी प्रोजेक्ट के तीन दिवसीय दौरे के दौरान देर शाम को खेतड़ी खदान का निरीक्षण किया। दल ने खदान के शून्य मीटर स्तर पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की। विशेषज्ञों ने क्रेशर, प्रोडक्शन शाफ्ट, बैटरी चालित लोकोमोटिव और प्रोडक्शन स्टॉक का निरीक्षण किया। खान प्रबंधक संजय कुमार गुर्जर ने उन्हें खदान के सुरक्षित संचालन, वेंटिलेशन और आपातकालीन निकासी प्रणाली की जानकारी दी।
सहायक महाप्रबंधक बिनायक साहू ने भविष्य में उत्पादन बढ़ाने की योजना से अवगत कराया। दल ने खदान में खनिज उत्पादन, परिवहन और खनिज निकासी की प्रक्रियाओं को समझा। उन्होंने खदान की सुरक्षा व्यवस्था की सराहना की। निरीक्षण का मुख्य उद्देश्य खनन प्रक्रियाओं, सुरक्षा मानकों और उत्पादन क्षमताओं का मूल्यांकन करना था। दल ने केसीसी टेलिंग डेम का भी निरीक्षण किया। उपमहाप्रबंधक मनीष गवंई ने कंसनट्रेटर के वेस्ट स्टोरेज की प्रक्रिया समझाई। अंत में, चिली के विशेषज्ञों ने कंसंट्रेटर संयंत्र में वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सांद्रक उत्पादन में सुधार और तांबे की प्रतिशत बढ़ाने के उपायों पर चर्चा की।